लखनऊ, अप्रैल 24 -- उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीते 8 वर्षों में भूखंड आवंटन में लगभग 320%, भूमि आवंटन में 360% और रोजगार सृजन में लगभग 350% की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है। इसी अवधि में यूपीसीडा का ऑपरेटिंग राजस्व भी तीन गुना से अधिक बढ़ा है। पांच साल में बढ़ गईं चार गुणा औद्योगिक इकाइयां ये आंकड़े वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश के आत्मविश्वास को भी दर्शाते हैं। यूपीसीडा के जरिए पिछले पांच सालों में उत्पादन करने वाली औद्योगिक इकाइयों की संख्या 403 से बढ़कर 1634 हो गई है यानी इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में 10 से अधिक मेगा व सुपर मेगा औद्योगिक इकाइयों को जमीन आवंटित की है। इससे 2496 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता साफ हुआ है। 154 औद्...