नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली शशिकला नर्रा ( 38 ) और उसके बेटे अनीश नर्रा ( 6 ) की 23 मार्च 2017 को अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में उनके घर में चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव घर के अंदर ही मिले थे। मां-बेटे ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की थी और उनके शरीर पर डिफेंसिव घाव (बचाव के निशान) भी पाए गए थे। लगभग साढ़े आठ साल तक यह दोहरा हत्याकांड अनसुलझा रहा, लेकिन हाल ही में एक लैपटॉप ने पूरे मामले का भेद खोल दिया। अमेरिकी पुलिस ने इस अपराध के लिए भारत के एक व्यक्ति नजीर हमीद को मुख्य आरोपी घोषित किया है।आरोपी कौन है? नजीर हमीद शशिकला के पति हनु नर्रा के साथ न्यू जर्सी में आईटी कंपनी कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में काम करता था। वह हत्या वाले अपार्टमेंट से महज कुछ दूरी पर ही रहता था।...