बिजनौर, मई 9 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को स्थाई नौकरी मिलेगी। शासन की कैबिनेट ने रोडवेज के मृतक आश्रितों को नौकरी देने के फैसले पर मुहर लगाने के बाद नौकरी का पत्र जारी कर दिया गया है। मुरादाबाद रीजन में 60 परिवारों को नौकरी मिलेगी। इसमें बिजनौर डिपो के 11 जबकि छह अन्य डिपो के लोग शामिल हैं। उनकी नौकरी की मांग पिछले आठ साल से लंबित चली आ रही है। पत्र जारी होने से रोडवेज कर्मचारियों में खुशी है। यूपी रोडवेज में जिन कर्मचारियों का रोड एक्सीडेंट, बीमारी व अन्य कारणों से निधन हो गया था। उनके परिवार के सदस्य पिछले आठ सालों से मृतक आश्रित में नौकरी के लिए सरकार का मुंह ताक रहे थे और नौकरी की मांग कर रहे थे। रोडवेज कर्मचारी संगठन भी लगातार रोडवेज अधिकारियों के सामने मामले को उठाए हुए थे। कैबिनेट की बैठक में परिवहन निगम में मृत...