मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में आठ साल बाद दूरस्थ शिक्षा के छात्रों की परीक्षा होगी। एक दिसंबर से दूरस्थ शिक्षा के अलग अलग कोर्स और सत्र के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। छात्र-छात्राएं 15 दिसंबर तक यूएमआईएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। अलग-अलग पांच पाठ्यक्रम के विभिन्न सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए यह अनुमति दी गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. रामकुमार ने शनिवार को बताया कि स्वीकार किए गए परीक्षा प्रपत्र का विवरण और परीक्षा शुल्क 18 दिसंबर तक परीक्षा विभाग में जमा करा देना है। बीआरएबीयू का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय वर्ष 2016 से बंद है। यूजीसी से मान्यता नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, वर्ष 2019 में बीसीए-बीबीए कोर्स के लिए यूजीसी की टीम ने निरीक्षण किया...