कानपुर, नवम्बर 26 -- राहत पहले भी हुआ था आवंटन मगर विवादों में आ गए थे प्लॉट केडीए ने नए प्लॉट किए सृजित आज फिर निकाली लॉटरी कानपुर, मुख्य संवाददाता। कालपी नगर आवासीय योजना में आठ साल इंतजार के बाद 39 लोगों को प्लॉट मिले तो उनके चेहरे खिल गए। केडीए ने बुधवार को न सिर्फ लॉटरी निकाली बल्कि भूखंडों का आवंटन भी कर दिया। अब शेष रकम जमा कराने के बाद इन लोगों को रजिस्ट्री की जाएगी और कब्जे दिए जाएंगे। केडीए ने वर्ष 2016 में कालपी नगर आवासीय योजना की लांचिंग की थी। तब लॉटरी के जरिए प्लॉट आवंटित किए गए थे मगर कई भूखंड ऐसे थे जो विवादग्रस्त हो गए। पता चला कि किसी भूखंड पर मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में स्टे है तो किसी भूखंड पर केडीए का स्वामित्व है ही नहीं। तत्कालीन इंजीनियरों और राजस्व के अधिकारियों ने जिन जमीनों पर लेआउट प्लान तैयार किया था उन सभी...