हमीरपुर, नवम्बर 17 -- हमीरपुर, संवाददाता। कानपुर-सागर हाईवे में रानी लक्ष्मीबाई में संचालित वृद्धाश्रम में खामियों का अंबार लगा हुआ है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेंद्र कुमार पांडेय ने कल शाम यहां मासिक निरीक्षण कर कई खामियां पकड़ीं। यहां बुजुर्गों को आठ साल पुराने रजाई-गद्दे दिए जाने का खुलासा हुआ है। उधर, केंद्र में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मासिक निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में सचिव को टूटी हुई फर्श, गंदे वॉश बेसिन और सीढ़ियों की खराब स्थिति मिली। साथ ही यह भी पाया गया कि संवासियों की रजाई एवं गद्दे पिछले आठ सालों से बदले नहीं गए हैं, जबकि नियमानुसार इन्हें प्रत्येक पांच वर्ष में बदला जाना चाहिए। इन सभी बिंदुओं पर सचिव ने प्रबंधक जीतेंद्र सिंह परमार को निर्देशित किया कि वह अपने मुख्यालय से पत्राचार करते ह...