लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने जीएसटी की दरों में कमी पर भाजपा के उत्सव पर तंज किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्र को संबोधित किया तो उन्हें आठ साल पहले की गई गलती को स्वीकारने का साहस भी दिखाना चाहिए था। प्रमोद तिवारी ने कहा कि जीएसटी के नाम पर पहले मोदी सरकार ने चार गुना टैक्स बढ़ाया। अधिकांश खासकर विपक्ष शासित राज्य जीएसटी में कमी का दबाव बनाते रहे। अब सरकार चार गुना टैक्स को आधा करके बड़ी चालाकी से इसे बचत उत्सव का तमगा दे रही है। आठ साल पहले गलत तरीके से लागू की गई जीएसटी से उद्योग धंधों को काफी नुकसान हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...