अमरोहा, सितम्बर 27 -- अमरोहा, संवाददाता। सीजन की बारिश के बाद मच्छरों के प्रकोप के बीच जिले में डेंगू के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए बुखार पीड़ित आठ साल के मासूम समेत शुक्रवार को डेंगू आशंकित चार नए मरीज सामने आए। सभी को अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज किया जा रहा है। सीजन की बारिश के बाद जहां-तहां जमा पानी में मच्छरों का लार्वा पनपने से मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू, मलेरिया के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आए बुखार पीड़ित ब्लाक क्षेत्र के गांव सैदपुर इम्मा निवासी आठ साल के मासूम के अलावा शहर निवासी 20 वर्षीय युवती और जोया ब्लाक के तेलीपुरा गांव की रहने वाली 18 साल की युवती व फत्तेपुर गांव निवासी 22 साल के युवक समेत चार लोग डेंगू की प्रारंभ...