झांसी, अक्टूबर 29 -- रेप का शिकार हुए बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद परिजनों ने बच्ची का अंतिम संस्कार न करने की जिद की पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के आश्वासन दिए जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। 8 साल की रेप पीड़िता ने मेडिकल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई थी। उसका टीवी का उपचार चल रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बीमारी की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन अंतिम संस्कार को राजी नहीं हो रहे थे। पुलिस अफसरों के समझाने पर किसी तरह राजी हुए। पुलिस ने देर शाम नारायण बाग के पास स्थित मुक्तिधाम में पीड़िता का अंतिम संस्कार करा दिया। दुष्कर्म आरोपी को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी। मूल रूप से चिरगांव निवासी एक युवक नवाबाद के कोछा भांवर इलाके में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने ...