संभल, दिसम्बर 19 -- नगर पंचायत गवां में आठ वर्षों से लंबित गृहकर की वसूली एक साथ शुरू कर दी गई है। वर्ष 2016 से लागू किए जाने वाले नए हाउस टैक्स को तत्कालीन नगर पंचायत बोर्ड की मंजूरी न मिलने के कारण वसूली नहीं हो सकी थी। अब वर्तमान बोर्ड की स्वीकृति के बाद नगर पंचायत ने बीते आठ साल के गृहकर का डाटा तैयार कर वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी है। नगर पंचायत की ओर से बकायेदारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कई गृहस्वामियों से टैक्स की वसूली भी हो चुकी है, जबकि शेष लोगों को कर जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि कर वसूली बढ़ने से नगर पंचायत की आय में इजाफा होगा और इससे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। बताया गया कि नए टैक्स को लागू न किए जाने के कारण शासन की ओर से मिलने वाली ग्रांट भी बंद कर दी गई ...