धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, अमित रंजन यह घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 22 साल पहले घर से बिछड़ा एक बच्चा, युवावस्था में अपने परिवार से मिला है। किसी के भी दिल को छू लेने वाली करुणा और खुशी का ऐसा संगम शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में हुआ है। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया स्थित पकड़ा गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद सिंह का बेटा सोनू कुमार उर्फ मनोज कप्तान अप्रैल 2004 में बिहार के ही रक्सौल से गायब हो गया था। महज आठ-नौ साल का सोनू अपनी बुआ निर्मला देवी के घर रक्सौल में रहता था। बुआ किसी रिश्तेदार के घर गई थीं। लौटीं तो सोनू गायब था। उसके लापता होने की खबर रक्सौल से भागलपुर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार ने गांव-गांव, शहर-शहर और यहां तक कि नेपाल तक सोनू को ढूंढ़ा, मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिला। ब...