लखनऊ, मई 12 -- -आईएसआईएस, आईएसआई, अल-कायदा, जमात उल मुजाहिदीन, पीएफआई व सिमी से जुड़े थे स्लीपिंग माडयूल -आतंकी संगठनों को फंडिंग करने में 11 लोगों को पकड़ा, 2017 से यूपी में हुई कई आतंकी वारदातें -173 रोहिंग्या-बांग्लादेशी पकड़े गए, धर्मान्तरण में लिप्त 20 गिरफ्तार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आठ सालों में यूपी के अंदर एटीएस, एसटीएफ और यूपी पुलिस के अन्य संगठनों ने अपराधियों का सफाया करने के साथ ही आतंकवादी संगठनों पर करारा प्रहार किया है। इस अवधि में आतंकियों के 142 स्लीपिंग माडयूल को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसी तरह आतंकी संगठनों को आर्थिक मदद मुहैया कराने वाले 11 लोगों को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि यूपी में इन आठ सालों में 230 बड़े अपराधियों को पुलिस न...