अलीगढ़, जुलाई 6 -- अलीगढ़। नगर निगम आठ सर्किलों में खुले हुए नालों का सर्वे करा रहा है। इन नालों को ढकने का काम किया जाएगा। सफाई के लिए नालों को खोला गया था, लेकिन अभी तक ढके नहीं गए हैं। आठों सर्किल में ऐसे खुले नालों की जगहों को चिह्नित किया जाएगा जहां नाला ढंकने की जरूरत है। बरसात में सड़क पर जलभराव होने के चलते खुले नाले में लोगों के गिरने की घटनाएं पूर्व में हो चुकी हैं। रामघाट रोड पर टीकाराम कन्या इंटर कालेज के सामने खुले नाला में छात्रा गिर गई थी। इसी तरह किशनपुर तिराहा के पास खुले नाले में स्कूटर सवार दंपती के गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि आठ सर्किल में रेलवे रोड से फायर ब्रिगेड कालोनी तक, दुबे पड़ाव से सासनी गेट-एटा चुंगी तक, मदार गेट-सासनी गेट-हड्डी गोदाम व तुर्कमान गेट तक, शाहजमा...