नई दिल्ली, जून 24 -- लोकायुक्त अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को आठ सरकारी अधिकारियों से जुड़े कई स्थानों पर छापे मारे। लोकायुक्त के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारियों के घरों, कार्यालयों और अन्य स्थानों पर छापे मारे। लोकायुक्त के अनुसार यह कार्रवाई बेंगलुरु के गोविंदराज नगर में बीबीएमपी सहायक अभियंता प्रकाश, जैविक खेती, शिवमोगा के एसोसिएट रिसर्च डायरेक्टर डॉ. एस प्रदीप, टाउन नगर पालिका, चिक्कमगलुरु में लेखा अधिकारी लता मणि, बेंगलुरु के अनेकल में टाउन नगर पालिका में मुख्य अधिकारी केजी अमरनाथ, गडग के टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ध्रुवराज, मालाप्रभा परियोजना, धारवाड़ में इजीनियर अशोक वसानद और ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग, कालबुर्गी में कार्यकारी अभियंता मल्लिकार्जुन अलीपुर पर की गई है। लोकायुक्त से जुड़े सूत्रों...