लखनऊ, अगस्त 3 -- रेलवे ने आठ समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन 17 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार इनमें से सात का संचालन जुलाई तक और एक का एक अगस्त तक था। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार जिन ट्रेनों की संचालन अवधि को बढ़ाया गया है, उनमें गया-दिल्ली-गया समर स्पेशल शामिल है। यह गया से रविवार को छोड़ कर सप्ताह के सभी छह दिन चलती है। दिल्ली से यह सोमवार को नहीं चलती। गया से यह 15 और दिल्ली से 16 अगस्त तक चलेगी। सप्ताह में एक बार चलने वाली ट्रेनों में गया-आनंद विहार-गया को गया से 10 और आनंद विहार से 11 अगस्त तक, दानापुर-आनंद विहार-दानापुर को दानापुर से 10 और आनंद विहार से 11 अगस्त तक, राजगीर-हरिद्वार-राजगीर को राजगीर से 15 और हरिद्वार से 16 अगस्त तक, राजगीर-उधमपुर-राजगीर को राजगीर से 11 और उधमपुर स...