मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 6 -- जिले की आठ शुगर मिलों ने एक माह में लगभग 194.60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। जबकि 19.21 लाख बोरी चीनी का भी उत्पादन किया है। खास बात यह है कि अब शुगर मिलों में रिकवरी भी 10.48 प्रतिशत आंकी गई है। अभी तक इन मिल प्रबंधनों ने किसानों को करीब 397.97 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान कर दिया है। हालांकि गत 11 नवंबर तक मिलों की गई गन्ने की आपूर्ति के सापेक्ष मिलों पर किसानों का अभी भी करीब 35.24 करोड़ गन्ना भुगतान बकाया है। गन्ना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी मिल खतौली 51.15 लाख कुंतल, आईपीएल तितावी 27.17 लाख , बजाज मिल बुढ़ाना 27.24, डीबीओएल मंसूरपुर24.58, टिकौला रामराज 34.46, उत्तम मिल खाईखेड़ी 13.71, आईपीएल रोहना 7.58 व सहकारी मिल मोरना 8.71 लाख कुंतल सहित 194.60 लाख कुंतल गन्ने की पेराई की है। इसके सापेक्ष ...