नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- लाल किला के पास हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या दस पहुंच गई है। लोकनायक अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। आठ मृतकों के शवों की पहचान हो गई है। इस वजह से मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान लोकनायक अस्पताल के मार्चरी के पास परिजन रोते बिलखते दिखे। दो शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस वजह से अभी उसका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। वहीं अस्पताल में घायलों का अभी इलाज जारी है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दो पीड़ित आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। डॉक्टर उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि घटना के बाद इमरजेंसी में 26 घायल भर्ती कराए गए हैं। इनमें से दो मरीजों की स्थिति ज्यादा गंभीर है। इस वजह से उन्हें आईसीयू ...