सीवान, मार्च 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में जदयू की जिला कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को हुई। कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद विजयलक्ष्मी देवी ने हर कदम पर कार्यकर्ताओं व पार्टी के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः 2025 में 225 सीट के साथ मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूरी मजबूती से लगना होगा। उन्होंने जिले के सभी 8 सीटों को जीत हासिल करने की बात कही। कहा कि इसके लिए बूथ जीतो के लक्ष्य पर काम करना होगा, ताकि हम बूथ जीतो चुनाव जीतो के लक्ष्य को सफलता से हासिल कर सकें। जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि कार्यकारणी की बैठक में प्रखंड व पंचायत कमिटी को समीक्षा, बूथ कमिटी व बूथ लेवल एजेंट को 15 मार्च तक बना कर पूरा करने पर चर्...