वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अंकों में ओडीओपी, टेल फीडिंग (खरीफ), 15वां केंद्र औऱ राज्य वित्त आयोग, एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, फैमिली आईडी, एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, नई सड़कों का निर्माण तथा सड़कों के अनुरक्षण में कम प्रगति मिलने पर उनके विभागाध्यक्षों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। कलक्ट्रेट में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम ने 15वें वित्त आयोग के इंडिकेटर्स में खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों, संबंधित ब्लॉक के एडीओ पंचायत को अलग से प्रतिकूल प्रविष्टि औऱ बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने वृद्धा, विधवा, निराश्रित और दिव्यांग के लाभार्थियों के प्रक...