गया, नवम्बर 13 -- आठ विधायक व मंत्री समेत 125 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज -दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए दो मतगणना केन्द्र गया में 20 लाख 42 हजार 377 वोटरों ने अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए वोट किया है - सुबह नौ बजे के बाद से आने लगेंगे रुझान - वोटों की गिनती गया जी, प्रधान संवाददाता गया में आठ विधायक व मंत्री समेत 125 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का शुक्रवार को फैसला होगा। गया के दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से यहां वोटों की गिनती शुरू होगी। गया में गया टाउन से आठ बार से विजयी रहे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार समेत आठ विधायकों को उनकी पार्टियों ने टिकट दिया था। ऐसे में आठ पुराने विधायक इस बार चुनावी मैदान में हैं। जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है। प्रेम कुमार के अलावे व...