सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाए गए हैं। जहां निर्धारित क्रम में ईवीएम और वीवीपैट की गिनती की जाएगी। गणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की गई है। आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी गणना अभिकर्ताओं को निर्धारित पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, कैमरा और रिकॉर्डिंग उपकरणों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हर टेबल पर रिटर्निंग ऑफिसर की देखरेख में गणना कर्मी कार्य करेंगे। आयोग ने सभी कर्मियों को मतगणना से पूर्व प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है। जिससे किसी प्...