सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। चुनाव सामग्री के सुचारू वितरण के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग डिस्पैच सेंटर खोले गए हैं। इन केंद्रों पर तीन हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत बताई गई है। जिनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार वाहनों का आवंटन और प्रबंधन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने बताया कि मतदान सामग्रियों की समय पर आपूर्ति और कर्मियों के आवागमन में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक वाहन की स्थ...