सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर आगामी 11 नवंबर को मतदान होगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारी तेज कर दी है। सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी आयोग के द्वारा नामित कर दी गई है। साथ ही सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी नामित कर दिए गए है। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर 13 अक्टूबर को अधियूचना जारी के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।13 अक्टूबर से सभी आठ विधानसभा रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर एवं बेलसंड के लिए नामांकन शुरू होगा। 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। वही 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 23 अक्टूबर तक अभ्यर्थीता वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की ...