मैनपुरी, मई 4 -- थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर आठ वाहन चालकों के चालान काटे और 12 हजार रुपये का समन शुल्क वसूल किया। रविवार की दोपहर 12 बजे थाना प्रभारी ललित भाटी ने जटपुरा चौराहा पर निकल रहे दुपहिया वाहन के खिलाफ अभियान चलाकर चालान काटे। कई वाहन स्वामियों को समझाकर छोड़ दी गई। थाना प्रभारी की चेकिंग अभियान से वाहन स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें। ट्रैफिक लाइटों का पालन करें और मोबाइल पर बात न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...