मैनपुरी, जून 25 -- थाना प्रभारी संतोष कुमार ने टीम के साथ बुधवार को दिहुली व नवाटेड़ा चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 8 वाहनों के चालान काटकर 16000 रुपये का जुर्माना वसूला। पुलिस ने 3 सवारी व बिना हेलमेट के वाहन दौड़ा रहे वाहन चालकों को हिदायत दी। कहा कि जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि वह नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें। यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलें। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं थाना प्रभारी ने दुकानदारों से कहा कि वह नाला-नाली के ऊपर अतिक्रमण न करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...