जौनपुर, अगस्त 26 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद सरकारी धन का दुरुपयोग किस कदर हो रहा हैं, इसे देखा जा सकता हैं खुटहन के कजियाशाहपुर, नगवां, पनौली, खलशापट्टी समेत दो दर्जन गांवों में। यहां आठ वर्ष पूर्व बने सामुदायिक शौचालय आज तक अस्तित्व में नहीं आ सके। बिजली पानी के अभाव में ग्रामीण उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कजियाशाहपुर गांव के जौकावाद पुरवे में बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। लगभग तीन लाख की लागत से बने शौचालय में आज तक बिजली पानी की व्यवस्था नहीं की जा सकी हैं। शौचालय के सामने झाड़-झंखाड़ उग आया हैं। ग्रामीण उसका लाभ नही ले पा रहे हैं। ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव ने बताया कि हमने कई बार वर्तमान सचिव नेहा गौतम से कहा लेकिन हमारी बात को टालती रहती हैं। कभी कोई ध्यान ही नहीं दी। जबकि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन खंड विकास अधिकारी ...