गोरखपुर, जून 11 -- गगहा संवाद, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा इलाके के रहने वाले युवक ने 2017 में कानपुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया। कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अब उसने बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी रचा ली है। पहली पत्नी की शिकायत पर गगहा पुलिस ने आरोपित युवक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानपुर जिले के हसन नगर के विजयनगर निवासी माया वर्मा का कहना है कि 2017 में गगहा के नेवादा निवासी रामनाथ वर्मा ने उसे प्रेम के जाल में फंसाकर गोरखनाथ मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद दोनों की एक सात वर्ष की बेटी और एक चार साल का बेटा है। कुछ दिन पहले दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद पति गोरखपुर के गगहा क्षेत्र अंतर्गत कोठा गांव में चला आया था। पत्नी कई बार पति को मनाने के लिए कानपुर से कोठा गांव गई थी लेकिन सास-ससुर...