खगडि़या, जून 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के कज्जलवन दियारा गांव के दो दर्जन से अधिक परिवारों के घर बतौर ढिवरी से रोशन हो रहा है। पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ़ आरएन सिंह के अथक प्रयास से वर्ष 2016 में इस परिवारों को बिजली उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही वर्ष 2016 के अगस्त माह में ही बाढ़ की त्रासदी ने बिजली की पोल को धराशायी कर दिया। उस दिन से यह परिवार बिजली से वंचित रह गया, लेकिन विभाग के अधिकारी की उदासीनता के कारण घटना के गत आठ वर्षो बाद भी इस परिवार को बिजली उपलब्ध नहीं करायी गई है। इस परिवार को बिजली कब पहुंचेगी एक एक गंभीर प्रश्न बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के जरावरपुर पंचायत स्थित कज्जलवन दियारा गांव में विभाग द्वारा करी मशक्कत बाद वर्ष 2016 में बिजली उपलब्ध कराई गई थी। कज्जलवन दियार...