नवादा, मई 25 -- रजौली, संवाद सूत्र एसटीएफ और रजौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक अहम कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आठ वर्षों से फरार चल रहे एक नक्सली को धर-दबोचा। गिरफ्तार नक्सली किशोरी साव गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी सीताराम साव का पुत्र है। वह रजौली थाना कांड संख्या 197/17 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त है। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। गौरतलब है कि वर्ष 2017 में नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता रजौली थाना क्षेत्र के भानेखाप जंगल में एकत्रित हुआ था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस वहां सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों का नक्सलियों के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गया था। एसडीपीओ ने बताया कि उस मुठभेड़ में किशोरी साव भी शामिल था। तबसे पुलिस को उसकी तलाश थी। गुप्त सूचना मिलने पर ...