बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- सादुल्लाह नगर, संवाददाता। विकास की योजनाएं जमीन पर उतरते-उतरते कितनी बार प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चढ़ जाती हैं, इसका ताज़ा उदाहरण सादुल्लाह नगर स्थित जिला पंचायत के डाक बंगला परिसर में निर्मित सब्जी मंडी है। लगभग आठ वर्षों पूर्व लाखों की लागत से बनी यह सब्जी मंडी आज भी आवंटन का इंतज़ार कर रही है। आलम यह है कि लंबे समय से बंद पड़ी दुकानों में धूल और काई जम चुकी है। चबूतरे पर घास व झाड़ियां उग आई हैं। पूरा परिसर उपेक्षा की मार झेल रहा है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को मजबूरन कस्बे की मुख्य सड़कों और पटरियों पर ही अपनी दुकानें लगानी पड़ रही हैं, जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस बात को लेकर नाराज़गी है कि सुविधा होते हुए भी उसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। लगभग आठ वर्ष पहले जि...