सहारनपुर, अगस्त 11 -- सहारनपुर। लोक कल्याण समिति पंजीकृत द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई के आठ वर्ष पूर्ण होने पर कमिशनर अटल कुमार राय ने गांधी पार्क जनमंच के निकट आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर गरीब व असहाय लोगों को भोजन वितरित किया। समिति के सचिव शीतल टंडन व सदस्यों ने कमिशनर का अंगवस्त्र, पगड़ी व पुष्प देकर सम्मान किया। कमिशनर ने कहा कि आठ वर्षों में लगभग 13 लाख लोगों को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता का भोजन वितरित करना अद्वितीय सेवा है, जो "नर सेवा नारायण सेवा" की भावना को साकार करती है। इस अवसर पर उन्होंने रसोई की वर्षगांठ पर एक पोस्टर का विमोचन किया और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत भी यहीं से की। समिति ने उन्हें खादी का विशाल तिरंगा भेंट किया। शीतल टंडन ने बताया कि कोरोना काल में भी हजारों जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन पैकेट उपलब...