लखनऊ, अगस्त 16 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले बीमारू राज्य था पर अब बीमारी का इलाज करता है। आठ सालों में प्रदेश ने जो तरक्की की है, वह किसी से छिपी नहीं है। जल्दी ही उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में देश के अंदर नम्बर एक पर होगा। मुख्यमंत्री ने यह बातें शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा अटल बिहारी की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कही। इस मौके पर काव्य समागम का भी आयोजन हुआ। केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी का उत्तर प्रदेश से गहरा नाता रहा है। आगरा के बटेश्वर में उनका पैतृक निवास है। कानपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त की,बलरामपुर से राजनीतिक पारी की शुरुआत की और लखनऊ से सांसद रहे। उनकी स्मृतियों ...