मोतिहारी, जून 21 -- आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड के औरैया पंचायत अंतर्गत थाना चौक के समीप बेलदरवा गांव के विशाल मैदान पर बने मिनी स्टेडियम महज आठ वर्षों में ही ध्वस्त हो गया है।अब यह स्टेडियम खेलने के काबिल नहीं रहा। निर्माण में अनियमितता के कारण असमय ही टूट कर बर्बाद हो गया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक,यह मिनी स्टेडियम एसएसबी बेलदरवा कैंप के बगल में आदापुर थाना चौक से पश्चिम बना है। वर्ष 2016 में इस मिनी स्टेडियम का निर्माण 39 लाख 85 हजार 365 रुपए के लागत से हुआ था।आधे अधूरे निर्माण होने तथा मैदान सपाट नहीं होने के कारण खिलाड़ियों ने इस स्टेडियम की ओर रुख नहीं किया।अब तो इस मिनी स्टेडियम की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि भवन के चौखट, किवाड़,खिड़की तक चोरों ने चुरा लिया है । इस स्टेडियम में खेलना तो दूर इसके मैदान पर चलना भी मुश्किल है। स्ट...