बुलंदशहर, नवम्बर 8 -- आर्य नगर बाईपास निवासी नीरज का आठ वर्षीय पुत्र मयंक करीब एक महीने से लापता है। परिजनों का आरोप है कि 3 अक्टूबर को पड़ोसी कर्मवीर पुत्र जगदीश मयंक को अपने घर ले गया था और वहीं बच्चे के साथ मारपीट की थी। घटना के दौरान आसपास के लोगों और परिजनों ने विरोध भी किया था। इसके बाद से ही मयंक घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि बच्चे की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में उन्होंने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी। कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिजनों की ओर से एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बालक को तलाश करने की गुहार लगाई थी। नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मामले में पिोर्ट दर्ज की है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...