हापुड़, जुलाई 30 -- मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अब एक आठ वर्षीय बच्चे को डेंगू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डेंगू से रोकथाम के लिए जगह जगह टीमें कार्य कर रही हैं। मौसम बदल रहा है। ऐसे में बुखार का प्रकोप चल रहा है। वहीं, अब डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मंगलवार को जिले में एक आठ वर्षीय बच्चे को डेंगू की पुष्टि हुई। बच्चा हापुड़ के नजदीक के एक गांव का रहने वाला है। निजी चिकित्सकों की देखरेख में बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चे का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सख्त हो गए हैं। सीएमओ के निर्देश पर जिले में डेंगू से रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जगह जगह टीमें पहुंचकर लोगों क...