लखनऊ, नवम्बर 29 -- लखनऊ, संवाददाता। घर से खेलने निकला आठ वर्षीय बालक कार्तिक शहीद पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। वृंदावन कॉलोनी निवासी राजू कश्यप का बेटा कार्तिक 22 नवंबर को घर से खेलने निकला था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। बाद में पुलिस से सूचना मिली कि कार्तिक को न्यू रैम्प, लक्ष्य प्लाज़ा के पास शहीद पथ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी और उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन कार्तिक पहले ही दम तोड़ चुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। राजू ने घटना के संबंध में पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस न...