बुलंदशहर, जुलाई 17 -- भगवान भोलेनाथ में आस्था लिए आठ वर्षीय डेविड परीक्षा में अच्छे अंक लाने और घर की सुख शांति के लिए कांवड़ यात्रा कर रहा है। नन्हा डेविड छोटे-छोटे कदमों से बिना किसी परेशानी के सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर वापस लौट रहा है। अलीगढ़ जिले के रहने वाले 8 वर्षीय डेविड ने बताया की वह कक्षा 1 का छात्र है और पहली बार जल लेकर आ रहा है। माता-पिता के मना करने के बावजूद वह कांवड़ लाने के लिए जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद उसे कावड़ लाने की पिता के साथ आज्ञा मिली। डेविड का कहना था कि उसकी मन्नत है कि उसके परिक्षा में अच्छे नंबर आएं और अपने घर की सुख-शांति बनी रहे। उसके पिता ओमवीर सिंह एवं स्थानीय लोग भी इस कांवड़ यात्रा में शामिल हैं। डेविड अपने चार भाई बहनों में सबसे छोटा है। प्रतिदिन वह तीन से चार किलोमीटर का सफर तय करता है।

हिंदी हिन...