बरेली, जुलाई 12 -- शीशगढ़, संवाददाता ।दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीट कर मासूम बच्ची के साथ घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। ऋतु शर्मा की शादी छह वर्ष पूर्व शाही के परचई गांव के सौरभ कुमार के साथ हुई थी। पिता ने शादी में आठ लाख रुपए खर्च किए। शादी में मिले दहेज से ऋतु शर्मा के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे । ससुराल वाले कम दहेज का ताना देकर मारपीट कर भूखा प्यासा रखते थे। शादी कुछ दिनों बाद पति उन्हे छोड़कर गाजियाबाद चला गया। बेटी का जन्म होने पर पति घर आया। पति बेटी पैदा होने पर आग बबूला होकर उनके साथ मारपीट की। आरोप है ससुर आंगनलाल ,जेठ संजीव शर्मा, पति सौरभ कुमार,देवर गौरव शर्मा,ननद राजो ,जेठानी रानी शर्मा, सास भाग्यवती, नंदोई अंकुर ...