गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक पिज्जा शॉप पर कार्यरत कर्मचारी के साथ आठ लोगों ने मारपीट की। कर्मचारी पांच दिसंबर की सुबह लगभग पांच बजे ड्यूटी से वापस आ रहे थे और रास्ते में रोक कर उनके साथ मारपीट की गई। इलाज करवाने के बाद पीड़ित ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मूूलरूप से फिरोजाबाद के रहने वाले राकेश सिंह यहां एक पिज्जा शॉप में काम करते हैं। पांच दिसंबर को काम से वापस लौट रहे थे। इस दौरान विशाल, गौरव, नितिन अपने कुछ साथियों के साथ उनके पास पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। पिज्जा शॉप के पास ही बुरी तरह मारपीट की और उन्हें घायल कर दिया। इलाज के बाद उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि राकेश सिंह और आरोपियों के बीच गांव में भी विवाद हुआ थ...