अररिया, सितम्बर 12 -- आठ घंटे में जोगबनी से दानापुर पहुंचेगा वंदे भारत ट्रेन सड़क मार्ग से पांच घंटे तो वंदे मार्ग से दानापुर पहुंचने में लगेंगे आठ घंटे फारबिसगंज, निज संवाददाता चुनाव से ठीक पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोगबनी-दानापुर वाया पूर्णिया वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने आ हैं, तो क्षेत्रवासी उत्साह और अचंभे की दोहरी स्थिति में हैं। वंदे भारत ट्रेन, जिसे आधुनिकता और स्पीड का प्रतीक बताया जाता है, आमतौर पर लंबी दूरी बहुत कम समय में तय करती है। मगर जोगबनी से दानापुर तक यह ट्रेन पूरे आठ घंटे में पहुंचेगी। वहीं दूरी, जिसे सड़क मार्ग से महज पांच घंटे में आसानी से नापा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस सफर में ट्रेन आठ लोकसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। मुख्य रूप से अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर औ...