धनबाद, जून 3 -- धनबाद। आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि आठ लेन सड़क के बगल में अंग्रेजी शराब की दुकान को अविलम्ब बंद करे। युवा वर्ग शराब की लत में अपना सेहत तो बर्बाद कर ही रहे हैं, बल्कि उनका चरित्र भी खराब हो रहा है। इस सड़क से पैदल चलनेवालों ख़ासकर महिलाओ एवं बालिकाओं को दिक्क़त हो रही है। शराबी फबतिया एवं छेड़खानी करते हैं। शराब के नशे मे युवा तेज ड्राइविंग करते हैं, जिससे आये दिन इस सड़क पर दुर्घटना हो रही है। लोग असमय काल के गाल मे समा रहे हैं। मनबढ़ोऊ ने सड़क को ही अपना ओपन बार बना लिया है। धैया मे छोटंकी नाम का आदमी अवैध रूप से अपने घर से ही शराब दुकान रात भर चलाता है। पूर्व मे इसके अड्डे पर छापा मारा गया था जिसमे बहुत ज्यादा मात्रा शराब जब्त हुई थी फिर भी अपना अवैध धंधा जारी रखे हुए है।

हिंदी हिन...