धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, विशेष संवाददाता रोलर स्केटिंग एक मजेदार खेल है, जो आपको एक जगह से दूसरी जगह कम्यूट करने में मदद करता है। इसके लिए लंबी दूरी की सपाट सड़क चाहिए। धनबाद में यह सुविधा पहले नहीं थी। अब आठ लेन सड़क अस्तित्व में आने के बाद बच्चों की रोलर स्केटिंग की ख्वाहिश पूरी हो रही है। आठ लेन सड़क पर रोज सुबह-शाम बड़ी संख्या में बच्चे रोलर स्केटिंग करते देखे जा सकते हैं। प्रैक्टिस ही नहीं स्केटिंग संबंधी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं। नि:संदेह आठ लेन सड़क ने धनबाद की सूरत बदली है। मालूम हो कि नियमित रूप से स्केटिंग करना अच्छी कार्डियो व्यायाम है और इससे सहनशीलता में सुधार होता है। अपने छोटे बच्चों को छोटी उम्र में स्केटिंग सिखाने से उनका संतुलन और समन्वय में सुधार होता है। रोलर स्केटिंग की दुनिया में कई तरह के इवेंट होते हैं। ...