धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आठ लेन सड़क सिर्फ यातायात के लिए नहीं खेलकूद की गतिविधियों का भी केंद्र बनने वाला है। यहां हाफ मैराथन एवं साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डीसी आदित्य रंजन ने इसके लिए जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। डीसी सोमवार को समाहरणालय में सांख्यिकी, पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में सांख्यिकी विभाग को अस्पतालों में होने वाले प्रसव एवं अस्पतालों द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्योरा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीसी ने तोपचांची एवं गोविंदपुर प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की मरम्मत व जीर्णोद्धार की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही सिदो कान्हू युवा खेल क्लब के पंजीकरण, कला एवं सांस्कृतिक भवनों की आवश्यकता,...