धनबाद, दिसम्बर 12 -- कतरास, प्रतिनिधि। आठ लेन सड़क मार्ग पर काको से लेकर शक्ति चौक तक समुचित प्रकाश की व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा 11 हजार वोल्ट के जर्जर विद्युत प्रवाहित तार व पोल को बदलने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट तो लगाई गई है, लेकिन वे जलती ही नहीं हैं। समुचित प्रकाश नहीं रहने के कारण सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में योगेश्वर मोड़ के पास बाइक सवार एक पुलिसकर्मी की मौत खड़ी हाइवा में टकरा जाने के कारण हो गयी। अंधेरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं। उनका कहना था कि यदि सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था होती तो शायद ये हादसे टाले जा सकते थे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के एक ओर से दूसरी ओर 11 हजार वोल्ट का विद्युत ...