धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी गौतम कुमार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि आठ लेन सड़क के किनारे सरकारी शराब दुकान खोली गई तो स्थानीय लोग इसका विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के आधार पर डीसी, एसडीओ और सांसद ढुलू महतो ने उत्पाद विभाग को आदेश दिया था कि आठ लेन रोड से शराब दुकानों को हटाकर 200 मीटर दूर स्थानांतरित किया जाए। सहायक उत्पाद आयुक्त ने भी आश्वासन दिया था कि नई आवंटन प्रक्रिया में इस आदेश का पालन होगा। मंडल ने कहा कि शराब दुकानों के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है। शाम होते ही शराबियों की भीड़ से जाम और सड़क हादसे की स्थिति उत्पन्न होती है। महिलाओं, छात्र-छात्राओं और बुजुर्गों को आवाजाही में ...