धनबाद, जून 2 -- धनबाद, वरीय संवाददाता आठ लेन सड़क पर असर्फी अस्पताल के पास रविवार की दोपहर कार और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान आजाद नगर भूली निवासी आयान और जाहिद के रूप में हुई है। दोनों को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से आयान को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया। सर्विस लेन में तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। रफ्तार के कारण बाइक की बिरसा मुंडा पार्क की ओर से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों युवक सिर के बल सड़क पर दूर जा गिरे । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, शीशे टूट गए। टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के सभी बलून खुल गए। कार में अंदर महिला व बच्चे भी थे। बलून ...