धनबाद, अगस्त 30 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। बौआकला बस्ती स्थित डिनोबली स्कूल भूली के मुख्य द्वार के पास आठ लेन सड़क पर स्कूली वाहनों के पार्किंग (अवैध कब्जा) के खिलाफ शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रिंसिपल को खरी खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल आने वाली गाड़ियां स्कूल प्रबंधन के हिटलरशाही के कारण आठ लेन रोड को पार्किंग स्थल बनाकर रखा है। जिसके कारण सर्विस रोड में राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही स्कूल से थोड़ी ही दूर पर घुमाव पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है। वहीं वाहन चालकों द्वारा आने जाने वाले लोगों के साथ कई बार दुर्व्यवहार भी किया गया है, जबकि स्कूल परिसर में पार्किंग के लिये काफी जमीन उपलब्ध है। बौआकला उत्तर पंचायत के ग्...