धनबाद, जुलाई 18 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग में बीच सड़क से अचानक पानी रिसाव होने से ग्रामीणों में हड़कंप है। बता दें कि बीते वर्ष आठ लेन के झारखंड मोड़ के पास अचानक सर्विस रोड धंस गया था। इधर, रोड में पानी का रिसाव होने से कुछ देर के लिए आवागमन बंद कर दिया गया। मार्ग के बीच पानी का रिसाव होने से उक्त स्थान पर सड़क मे गड्ढा बनने लगा है। रोड के बगल में एक स्कूल है, जहां वाहन से सैकड़ों की संख्या में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। ग्रामीणों ने सड़क धंसने की संभावना जताते हुए जिला प्रशासन से उक्त मार्ग की जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है। वर्जन लगातार हो रही वर्षा से एयर निकलने से पानी का बुलबुला निकल रहा होगा। वर्षा बंद होते ही चार दिन में इसकी जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी। डीके सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर।

हिंदी हिन...