धनबाद, अगस्त 5 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र की छोटानगरी बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग पर रविवार की रात 10.30 बजे बाइक ने अंधेरे में खड़े ट्रक में धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार कतरास कांको मोड़ के समीप स्थित ढांगी बस्ती निवासी पति अजय ठाकुर व पत्नी लता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों धनबाद में दैनिक मजदूरी करते हैं। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण आठ लेन सड़क के बीच रुक गया था। रात में अंधेरे की वजह से बाइक उक्त ट्रक में टकरा गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त ट्रक में रेडियम नहीं होने व अंधेरा होने के कारण उक्त घटना घटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...