धनबाद, जून 4 -- धनबाद। आठ लेन सड़क के किनारे से शराब दुकानों को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा अभियान बुधवार को भी जारी रहा। ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष गौतम मंडल के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने टुंडी विधायक को बताया कि मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग मोड़, बिनोद बिहारी महतो चौक और तेतुलमारी चौक स्थित शराब दुकानों के कारण शाम में शराबी और मनचलों की भीड़ लग जाती है। इससे जाम की स्थिति बनती है और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। यह भी कहा कि इससे छात्र-छात्राएं, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग को आने-जाने में असुविधा होती है। शराब के कारण झगड़े, सड़क जाम, और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही...